ए.एम.यू.अलीगढ़ के पूर्व छात्र नेता वरिष्ठ अधिवक्ता,साहित्यकार कवि तथा उ.प्र. विकास मंच के प्रांतीय महासचिव मुजाहिद चौधरी ने आज
विश्व के दुर्लभ पुस्तकालयों में से एक मौलाना आजाद लाइब्रेरी का दौरा किया । खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां मुजाहिद चौधरी ने विश्व विद्यालय को अपने प्रथम काव्य संग्रह अहसासे मुजाहिद (उर्दू) की प्रतियां भेंट स्वरूप प्रदान कीं । विश्व विद्यालय की लाइब्रेरी की ओर से प्रो.निशात फात्मा ने प्रतियां प्राप्त करते हुए मुजाहिद चौधरी का आभार व्यक्त किया । इस से पूर्व 5/15 माॅरीसन कोर्ट के भूतपूर्व निवासी मुजाहिद चौधरी ने अपनी पत्नी लुबना खान और पुत्र अल्तमश चौधरी के साथ अपने हॉस्टल माॅरीसन कोर्ट /आफताब हाॅल का दौरा किया । अलीगढ़ से लौट कर मुजाहिद चौधरी ने बताया कि इस दौरान मुजाहिद चौधरी ने आफताब हाल के प्रोवोस्ट सलमान खलील से शिष्टाचार भेंट की । दोनों ने विभिन्न शैक्षिक, साहित्यिक एवं कल्याणकारी योजनाओं पर विचार विमर्श किया । मुजाहिद चौधरी ने प्रो.सलमान खलील को भी अपने प्रथम काव्य संग्रह अहसासे मुजाहिद की प्रति भेंट की ।
मुजाहिद चौधरी एडवोकेट
प्रांतीय महासचिव
उप्र मुस्लिम विकास मंच