बहराइच 09 दिसम्बर। असम की राजधानी गोवहाटी में आयोजित 02 दिवसीय 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैम्पियन शिप 2022 में जनपद के दिव्यांग उत्कर्ष श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सब जूनियर के पैरा तैराकी बालक वर्ग में 200 मी. व्यक्तिग मिडले स्पर्धा में गोल्ड मेडल, 50 मी. फ्री स्टाइल में रजत पदक व 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त करने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा उत्कर्ष श्रीवास्तव को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जिला खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से रू. 5,000=00 की धनराशि का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चौम्पियन शिप 2022 में उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धियॉ अर्जित कर जनपद का नाम रोशन किया है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने पर दिव्यांग उत्कर्ष श्रीवास्तव के साहस की सराहना की। डीएम ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। डॉ. चन्द्र ने दिव्यांग खिलाड़ी को आश्वस्त किया कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा भी मौजूद रहे।
तैराकी चैम्पियन शिप 2022 में जिले का नाम रोशन करने पर सम्मानित हुए उत्कर्ष-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक
Leave a Comment
Leave a Comment