जिला कटनी – पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार वा श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय , एसडीओपी सलीमनाबाद मैडम के मार्गदर्शन में पंचायत चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था हेतु तहसीलदार महोदय के साथ थाना उमरिया पान क्षेत्र के ग्राम का भ्रमण कर ग्राम परसेल मे मौके पर 15 बाउंड वा ग्राम मुरवारी मे 10 वा ग्राम गनियारी के 10 कुल 35 लोगो का मौके पर फाइनल बाउंड ओवर की कारवाही की गई व सख्त समझाईश दी गई। थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ने सरपंच पद के प्रत्याशियों से मुलाकात कर चुनाव आयोग से संबंधित जानकारी देते हुए शांति ब्यवस्था बनाने की अपील की गई। थाना उमरिया पान के स्टाफ रामेश्वर तिवारी, अवध भूषण दुबे, नायब तहसीलदार संदीप मरावी एवं अन्य स्टाफ व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।