गार्डन, बस स्टेशन, नगर परिषद का निरीक्षण
झाबुआ 31 मार्च, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा दिनांक 30 मार्च को नगर परिषद मेघनगर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर नगर परिषद द्वारा अनुपयोगी सामग्री से बनाए गए गमलो के गार्डन का जायजा लिया। इसके पश्चात बस स्टेशन मेघनगर का निरीक्षण किया एवं यहां पर सुलभ शौचालय एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आमजन से चर्चा भी की। इसके पश्चात नगर परिषद मेघनगर के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर जो आवेदन प्राप्त हुए थे। उनका अवलोकन किया एवं अवलोकन में पाया की जो आवेदन नगर परिषद को प्राप्त हो रहे है उनका रजिस्टर संधारित नहीं है। संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए गए एवं शहर का कोई भी व्यक्ति यदि नगर परिषद में किसी समस्या के लिए आवेदन देता है तो उसे रजिस्टर में दर्ज किया जाए एवं आवेदक को समय सीमा भी दी जाए। जिससे आवेदक की समस्या का निराकरण समयावधि में सुनिश्चित हो।
कलेक्टर मिश्रा ने आव्हान किया की स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होती है। सभी मिलकर मेघनगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग दें। जिस क्षेत्र में जल की समस्या है तत्काल निराकरण किया जाए। हर वार्ड में हर दूसरे दिन नल से पानी की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित की जावे। जो लोग वैक्सीनेशन से छुट गए है तत्काल अपना वैक्सीनेशन करवाए। यहां पर महिला मण्डल के द्वारा जल समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था। इसे तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। आवेदिका किरण बाला प्रजापति के आवेदन जिसमें नगर परिषद के द्वारा पिछले 4 माह से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। तत्काल पेंशन प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।