सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह बिहटा ग्राम में अज्ञात कारणों से खेतों मे लगी आग सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुची घटना स्थल पर.
ऊँचेहरा /बिहटा ग्राम में अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग की सूचना मिलते ही यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्य्क्श एवं, सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी के साथ पहुँची।जिसमे से लगभग सैकड़ों एकड में लगी आग पर, किसानों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ। मौके पर किसानो के हित के लिए सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार को जल्द से जल्द राहत राशि दिए जाने के निर्देश दिए।एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी ऊँचेहरा , पटवारी मौक़े पर रहें।