जनपद क्षेत्र के जबेरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मौसीपुरा के ग्राम धंसरा से सुन्न नदी से बाजारघाट तक, सुदूर सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा किया गया. जिसमे सर्वप्रथम पूजन अर्चना कर फल अर्पित किया गया, मंचासीन पदाधिकारियो, अतिथिओ का पुष्प मालाओ, तिलक वंदन कर स्वागत किया.
मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा की, सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही जिसका लाभ हितग्राहियो को मिल रहा है.
पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दसरथ सिंह ने कहा – की यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा की, हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है, लगभग 2024 हर घर पानी पहुंचेगा,
विधायक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि – भाजपा सरकार निरंतर आप सभी की चिंता कर रही है, सभी गरीबो को पक्के मकान, पीने को पानी उपलब्ध करा रही है, विधायक धर्मेंद्र सिंह ने कहा की ये जो सड़क निर्माण ग्राम धंसरा से सुन्न नदी बाजारघाट तक किया जाएगा, इसमें कोई भी अनिमिताए नहीं चाहिए, गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण होना चाहिए.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, उमराव सिंह,महामंत्री घनश्याम सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह लोधी,नत्थू सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेश गंदर्भ, महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा कडोरी राठौर,मिडिया प्रभारी हेमराज सिंह, सह मिडिया प्रभारी पंचम सिंह, कप्तान सिंह, खलक सिंह मौसीपुरा, निज़ाम सिंह, कमोद सिंह, ग्राम सरपंच रत्ना अहिरवाल, सचिव भगवानदास महोबिया, रोजगार सहायक नीरज असाटी, बीएल साहू एसडीओ, शिवाजी सर एसडीओ, व क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्त्ता बंधुओ ओर ग्रामवासियो की उपस्थिति रही.
सुदूर सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन
Leave a Comment
Leave a Comment