2 अप्रैल से श्री राम कथा की बहेगी धर्म की गंगा-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 21 at 8.13.24 PM

 

झाबुआ शहर में धर्म रक्षा दल एवं त्रिवेणी परिवार द्वारा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल अंबे माता मंदिर, मोगली गार्डन, कॉलेज मार्ग झाबुआ में आचार्य श्री मंथन शांडिल्य जी के मुखारविंद से 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रामकथा का वाचन होगा। 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ रामकथा की शुरुआत होगी। 3 अप्रैल को शिव चरित्र का वर्णन होगा। 4 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 5 अप्रैल को बाल लीला, अहिल्या उद्धार एवं जनकपुर दर्शन होगा। 6 अप्रैल को श्री सीताराम विवाहोस्तव होगा। 7 अप्रैल को श्री राम वन गमन एवं केवट प्रसंग होगा। 8 अप्रैल को भरत चरित्र वर्णन होगा। 9 अप्रैल को शबरी, गिद्ध आदि भक्तों की कथाएं एवं हनुमंत चरित्र प्रसंग होगा। 10 अप्रैल को श्री हनुमान जी के द्वारा सीता जी की खोज, रावण वध एवं श्री राम राज्याभिषेक होगा। 11 अप्रैल को महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री राम कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा।
धर्म रक्षा दल एवं त्रिवेणी परिवार का सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है सभी श्री राम कथा मैं शामिल होकर धर्म का लाभ ले। श्री राम कथा में आप सभी धर्म प्रेमी जनता आमंत्रित हैं

Share This Article
Leave a Comment