सतना। आंचलिक समाचार ने विगत दिनों एक ऑडियो जारी किया था जिसमें मवेशी तस्कर और कंटेनर को जिले से बाहर करने का ऑडियो था जिसको बड़े अधिकारी ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई की जिले में सक्रिय मवेशी तस्करों के रैकेट को तोड़ने चलाए जा रहे अभियान में जांच के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई,मामले की जांच एसडीओपी नागौद मोहित कुमार यादव को दी गई,एसडीओपी की जांच प्रतिवेदन मिलने के उपरांत पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आदेश जारी कर संदिग्ध आचरण के दोषी पाए गए सिविल लाइन थाना में पदस्थ अजित सिंह,जीतेन्द्र बागरी,कोठी थाना में पदस्थ रबी पांडे और सभापुर थाना में पदस्थ राजेश यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच की कार्रवाई की है। इसके अलावा भी कई जवान वर्दी को दागदार कर रहें है, उन पर भी होगी जल्दी कार्यवाही।
आंचलिक समाचार का असर मवेशी तस्करों से रिश्ते रखने बाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
