उज्जैन के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read

रैली व जनसभा में साथी श्री विष्णु दत्त शर्मा,डॉक्टर मोहन यादव पारस चंद्र जैन और महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल एवं, अन्य गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की. और विचार साझा किया। भगवान महाकाल के आशीर्वाद से आपको वचन देता हूं कि, उज्जैन दुनिया का सबसे अद्भुत शहर होगा। कांग्रेस ने उज्जैन को कस्बा बनाकर रख दिया था। लगभग 15 साल में भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन का स्वरूप बदल दिया। अब 450 करोड़ की लागत से मंदिरों का जीर्णोद्धार और विकास के अनेक काम किये जा रहे हैं। हम केवल पुल, पुलिया, सड़क बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता की जिंदगी बनाने और नौजवानों के जीवन में नया उजाला लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह वह मुकेश टटवाल हैं, जो प्लेटफार्म पर घूमते हैं और वहां से बच्चों को लेकर आते हैं और जानकी पाठशाला में उनकी पढ़ाई करवाते हैं। क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी उज्जैन, स्मार्ट सिटी उज्जैन बनेगी। भगवान श्रीकृष्ण ने इस पवित्र भूमि पर शिक्षा ग्रहण की थी, इसे हम एजुकेशन हब भी बनायेंगे। मैं उज्जैन को तीनों लोकों से न्यारा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मैं आप सबके सामने बाबा महाकाल की कृपा और आशीर्वाद से यह वचन देता हूं कि उज्जैन दुनिया में सबसे अद्भुत शहर होगा।
50 हजार से भी ज्यादा मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां अकेले उज्जैन में हैं। मैंने फैसला किया है कि सभी लाडली लक्ष्मी बेटियों की उच्च शिक्षा भी निशुल्क करवाई जाएगी। नगर में हम सारे काम करेंगे नगर निगम के माध्यम से। अगर कांग्रेस का पार्षद बन गया, तो बंटाधार हो जाएगा। यह लड़ते ही रहेंगे,

 

Share This Article
Leave a Comment