ऐसी लगाई घटिया स्ट्रीट लाइट, कोई जलती है तो कोई खराब हो गई-आंचलिक ख़बरें-लल्लन तिवारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

पाटन | पाटन के चौधरी मोहल्ले रोशनी हो सके लेकिन ठेकेदार ने नाका नंबर दो से जबलपुर की ओर ऐसी निम्र स्तरीय स्ट्रीट लाइटें लगा नगर परिषद सीमा तक ठेकेदार ने दी हैं कि कहीं एक लाइट जलती है तो दूसरी नहीं जलती और कहीं दोनों की लाइटें बंद पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइट नंबर-2 से तिलगवा मोड़ तक के खंबों पर 6 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जो जलती नहीं हैं। | लोगों का कहना है कि रात के समय | स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण वो ठीक तरह से नहीं मिल पाई। ऐसे लोगों को खासी परेशानी का सामना न्य में अधिकांश जगह अंधेरा छाया करना पड़ रहा है। नगर प्रशासन को ने हुआ है। जानकारी के अनुसार जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई कर त सड़क पर ऐसी स्ट्रीट लाइट खंबों बेहतर क्वालिटी की स्ट्रीट लाइट पर लगाई गई थी जिससे दोनों ओर लगवानी चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment