श्री काशी बाबा का दो दिवसीय मेला समारोह हवन‌ के साथ प्रारंभ-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
sddefault 85

श्रद्धालुओं को आना प्रारंभ
मेला में उद्यानिकी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंदिर परिसर में पानी का टंकी की घोषणा की
ग्वालियर l प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशी बाबा का दो दिवसीय मेला समारोह का शुभारंभ आज से होगा जिस मेला समारोह हवन के साथ हो गया है मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह मेला में पधारे। इस दौरान उन्होंने श्री काशी बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास ने श्री कुशवाह जी का शॉल श्रीफल देकर सम्मान
किया गया। इस अवसर पर उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

वहीं दूसरी ओर मेला परिसर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया गया है l मेला में ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली और मुंबई तक से श्रद्धालु काशी बाबा की समाधि स्थल पहुंचे । यह जानकारी श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति महामंत्री जवाहर प्रजापति ने दी।
श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति ने बताया कि श्री काशी बाबा सतगुरु महाराज जी के मंदिर में सुबह हवन किया गया। इसके साथ ही मेला समारोह का शुभारंभ हुआ। सुबह से ही बाबा का शुद्ध घी का बना हलवा पुड़ी और आलू की सब्जी का भंडारा प्रारंभ हो गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।
उन्होंने बताया कि रात्रि में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जो सुबह होने तक चलता रहा।
उन्होंने बताया कि श्री काशी बाबा की समाधि स्थल को रंग बिरंगी रोशनी से साज सज्जा की गई है वही पूरे प्रांगण में दूधिया रोशनी की गई है।
21 मार्च को शुद्ध घी से बना हलवा का भंडारा किया जाता है । उन्होंने बताया कि काशी बाबा के मेला समारोह को लेकर अनेक समितियां बनाई गई हैं सभी समितियां ने अपने-अपने जिम्मेदारियां संभालते हुए व्यवस्थाएं संभाली हैं बताया कि मेला समारोह में निशुल्क साइकल, मोटर साइकिल पार्किंग की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि रात्रि में भजन मंडली आ अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मनोरंजन करती है इसी तरह सारी रात रात्रि जागरण करती हैं इसके अलावा युवा वर्ग नाल उठाकर अपने शारीरिक स्वास्थ्य का सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं
मेला आयोजन को सफल बनाने की अपील करने वालों में श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी खुशाली राम प्रजापति दुर्गा पहाड़िया दिलीप पलैया, नारायण प्रसाद नारायण प्रसाद प्रजापति मन्नू राम प्रजापति डालचंद प्रजापति रामबाबू प्रजापति मातादीन प्रजापति आनंद प्रजापति सटोलाराम प्रजापति रमेश चंद्र अएलिया आदि शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment