झाबुआ 28 मार्च को कलेक्टर सोमेश मिश्रा बहादुर सागर तालाब के दूषित जल निकासी के लिए आज बहादुर सागर तालाब का जायजा लिया। यहां पर कार्यापालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जितेन्द्र मावी, एसडीओ पीएचई एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, तहसीलदार आशिष राठौर उपस्थित थे। जिसमें तालाब का सम्पूर्ण दूषित जल को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा स्लाटर हाउस के लिए स्थान का निरीक्षण करने रतनपुरा भी पहुंचे यहां पर पहाडी एवं समीप कॉलेज एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कारण यह स्थान उपयुक्त नहीं होने के कारण सीएमओ को निर्देश दिए की अन्य जगह की तलाश की जाए।