पिहानी में ईद की नमाज को लेकर पुलिस की खास तैयारी, उपद्रवियों पर होगी पुलिस की पैनीनजर?-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 02 at 11.54.51 AM

 

 

हरदोई कोतवाली पिहानी क्षेत्र की 39 मस्जिद व ईदगाह में 18 जगह होगी ईद की नमाज चार कोतवाल, 10 उप निरीक्षक, 30 कांस्टेबल अन्य कोतवाली के व एक प्लाटून पीएसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगेंगे सुरक्षा के इंतजाम में कोतवाल डीके सिंह की टीम में सात उपनिरीक्षक ,15 महिला सिपाही, 72 सिपाहियों की भी रहेगा सुरक्षा व्यवस्था परकड़ा पहरा पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते बेरौनक ईद के त्यौहार को लेकर अबकी पिहानी पुलिस ने बड़ी तैयारी की है। इसके अलावा ईद के दौरान पूरे नगर व ग्रामीण अंचलों में शांति बनाए रखने को हल्का बार पुलिस कर्मियों कोजिम्मेदारी सौंपी गई है। कोतवाल डीके सिंह के उप निरीक्षक, महिला सिपाही व कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। साथ ही परंपरागत रूप से ईद की नमाज आयोजित करने से लेकर अन्य कई खास व्यवस्थाएं की गई है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में 84 मस्जिद, 39 मंदिर व तीन गुरुद्वारे हैं। 18 स्थानों पर ईद की नमाज का आयोजन होगा। जिसके लिए पीस कमेटी की बैठकों के जरिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से विचार विमर्श किया है।
एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने कराने को उपनिरीक्षक महिला सिपाही व कांस्टेबलों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रातः ईद की नमाज के दो घंटे पूर्व से अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर त्यौहार की समाप्ति तक शांति, सुरक्षा व कानून-व्यवस्था, बनाए रखें। इतना ही नहीं अवारा पशुओं को रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि चौहट्टा मस्जिद ,शिया मस्जिद फाटक के पास, जामा मस्जिद कटरा बाजार ,सैयदाना उस्मान गनी मस्जिद बस अड्डा, करावा मस्जिद खजूर मस्जिद एक मीनार मस्जिद इस्लाम गंज बाजार मस्जिद, ईदगाह इटारा ,ईदगाह जाजू पारा ईदगाह किला पडरवा ,ईदगाह अब्दुल्ला नगर, ईदगाह दहेलिया, बड़ी ईदगाह व महमूद पुर सरैया में ईद की नमाज अदा की जाएगी। जिसका समय 8:00 से लेकर 9:00 बजे तक है। सभी मौलाना इमाम व धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जा चुकी है। चार कोतवाल, 10 उपनिरीक्षक, 30 कांस्टेबल ,एक प्लाटून पीएसी व फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पिहानी कोतवाली में तैनात 7 उपनिरीक्षक, 15 महिला कांस्टेबल व 72 पुलिसकर्मी नमाज स्थलों पर ड्यूटी लगाई जा चुकी है

उपद्रवियों पर होगी खास नजर-वरिष्ठ अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह

वरिष्ठ अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन-जिन धार्मिक स्थलों पर नमाज अदा की जाएगी, वहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी। इसके साथ ही आने जाने वालों को बेहतर आवागमन की व्यवस्था देने से लेकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने और किसी भी प्रकार के अवांछनीय कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश कोतवाल पिहानी डीके सिंह को दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बाला संचालकों को मिलेंगी नोटिस -एडिशनल एसपी

एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि बाड़ा संचालकों से मनपत्र भरवा कर उन्हें नोटिस दे दिया जाए कि अपने किसी भी पशु को अपने निर्धारित बाड़े में रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखे और 24 घंटे सक्रिय रहे। कोई भी एक्टिविटी हाईलाइट होने पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। आखिर में उन्होंने अपील की, कि स्वयं व अपने आसपास के समुदायों को सर्तक करें कि वह अफवाहों को आगे प्रसारित न करें और उसकी सूचना तत्काल अपने थाने को दें। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होगी

कस्बे के इटारा रोड पर ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एडिशनल दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम शाहाबाद सौरभ दुबे, सीओ परशुराम सिंह ,कोतवाल डीके सिंह कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई न भारी पुलिस बल

Share This Article
Leave a Comment