सकरिया के पास भीषण सड़क हादसा-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 63

 

नेशनल हाईवे-39 में सकरिया के पास भीषण सड़क हादसा। यात्री बस की टक्कर से 407 पिकअप वाहन के नीचे सो रहे 2 युवकों की मौत। ट्रक के उड़े परखच्चे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज।

पन्ना जिले के नेशनल हाईवे-39 अंतर्गत ग्राम सकरिया के पास भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शंकर वर्मन उम्र 55 वर्ष और राजेश आदिवासी उम्र 32 वर्ष 407 पिकअप वाहन से सतना से पशुओं के लिए कना लेकर आ रहे थे, गाड़ी खराब होने पर रास्ते में सड़क किनारे गाड़ी को खड़ा कर ठंड की वजह से गाड़ी के नीचे ही सो रहे थे। तभी पन्ना से रीवा जा रही नफीस बस क्रमांक-1170 ने सड़क किनारे खड़े 407 पिकअप वाहन को सामने से टक्कर मारते हुए वाहन की नीचे सो रहे दोनों लोगों को कुचल दिया । जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर डायल हंड्रेड और हाईवे पुलिस एवं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा उपरांत शव जिला अस्पताल के पीएम हाउस पहुंचाए और पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिए हैं, इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और मृतकों के गांव में भी मातम छा गया

Share This Article
Leave a Comment