जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
झाबुआ, 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा दशहरा मैदान जिला रायसेन से प्रदेश के श्रमिकों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया जिसमें कि झाबुआ जिले से संबल योजना अंतर्गत 241 हितग्राहियों को 52600000 रूपये का अंतरण किया गया एवं कर्मकार मंडल के अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत 36 हितग्राहियों को 7800000 रूपये का अंतरण किया गया।
जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आजीविका भवन में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन एवं जनप्रतिनिधियों और बडी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं संबल योजना के हितग्राहि उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मॉ सरस्वती एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। कार्यक्रम स्थल कलेक्टर एंव जनप्रतिनिधियों के द्वारा पांच हितग्राहियों को प्रतिक स्वरूप संबल योजना के चैक प्रदान किये।
इस दौरान जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना देवेन्द्र श्रीवास्तव, सीईओं जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता, जनपद पंचायत के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।