कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी अजीत कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 113/2021 धारा 395/342/412 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त सुनील कुमार शुक्ला उर्फ राजू उर्फ राजूल पुत्र अरूण कुमार शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ला निवासी रायपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुनील कुमार शुक्ला के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना पहाड़ी में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।