नव वर्ष में भव्य सजेगा माता का दरबार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 31 at 3.04.47 PM 1

नव वर्ष में भव्य सजेगा माता का दरबार,विगत 25 वर्षों से सतना के प्रतिष्ठित व्यवसाई लक्ष्मीकांत मन्नान जी के द्वारा तरह तरह के फूलो मालाओ से माँ शारदा का दिव्य दरबार सजाने का कार्य किया जाता। इस पुनीत कार्य मे शिरीष कुमार जैसवाल बाबा जी साक्षी होटल वालो का भी पूर्ण सहयोग रहता है। इस पावन दिन को लाखों लाख श्रद्धालु माँ की चौखट में आशीष लेने पहुचते है। इन्ही तैयारियों का जायजा लेने आज स्थानीय प्रशानिक अधिकारी एस डी एम मैहर धर्मेंद्र मिश्रा तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह,नगर निरीक्षक संतोष तिवारी देवी जी चौकी प्रभारी सुनील उलाड़े सहित कार्यालय प्रभारी नंदकिशोर पटेल पहुँचे।WhatsApp Image 2022 12 31 at 3.04.46 PM

Share This Article
Leave a Comment