स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यूनिसैफ के माध्यम से ग्रामों को ओडीएफ करने की कार्यशाला 05 मई से 13 मई तक आयोजित होगी।
ई-दक्ष केन्द्र में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा शुभारंभ किया गया
झाबुआ, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ई-दक्ष केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यूनिसैफ के माध्यम से, झाबुआ जिले के ग्रामों को ओडीएफ करने के लिए कार्यशाला का शुभांरभ किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एलएनगर्ग भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला के अतिरिक्त गांव में प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सत्र 05 मई से 13 मई तक निरंतर चलेगा। यह प्रशिक्षण 03 गांव में तकनीकि के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत मेघनगर के ग्राम बेडावली, पेटलावद जनपद पंचायत के ग्राम बामनिया, रामा जनपद के ग्राम पारा में आयोजित होगा। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामों को ओडीएफ के साथ अपशिष्ठ प्रबंधन विषय पर यूनिसैफ एवं, प्रायमो संस्था के तकनीकि सहयोग से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री, उपयंत्री, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन देवेन्द्र श्रीवास्तव यूनिसैफ से शास्वत नायक, प्रायमो पूणे से रमेश अग्रवाल , आकाश गायकवाड, अनुया भिडे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के 27 उपयंत्री 06 सहायक यंत्री एवं 06 ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित थे।
इस संबंध में कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि, गांवों को ओडीएफ करने के लिए ग्रामीणों में अपना विश्वास जागृत कर स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व भी निर्धारित करना होगा। गांव में शुद्ध पेयजल के लिए भी लोगों को जनजागृति के माध्यम से आपको बताना होगा। ग्रामीणों का समझाना होगा आपका गांव है, आपकों स्वच्छ रखना होगा आपकी जिम्मेदारी है।