छिंदवाड़ा से जितेंद्र महापौर प्रत्याशी
रतलाम से अशोक और बुरहानपुर से माधुरी के नाम तय
जबलपुर से कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार और अभिलाष पांडे के नाम की चर्चा
से कृष्णा गौर के लिए पार्टी नियम से समझौता करती है तो इंदौर में प्रथ विधायक रमेश मेंदोला भी अपना झूट दावा मजबूती से रख सकते हैं। इंदौर में गौरव रणदिवे, पुष्यमित्र भार्गव व डॉ. निशांत खरे के नाम हैं। जबलपुर से कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार व अभिलाष पांडे के नाम का जिक्र आया है। सिंगरौली में वीरेंद्र गोयल की
16 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी चयन के लिए बैठी भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति व कोर ग्रुप ने 5 सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिए हैं। इनमें उज्जैन से मुकेश टटवाल, रतलाम से अशोक पोरवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह व बुरहानपुर ननि में महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के नाम
फाइनल हो गए हैं। भोपाल, इंदौर व ग्वालियर में पेंच है। ग्वालियर के नाम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सहमति बनाने के प्रयास हैं। ग्वालियर से डॉ. वीरा लोहिया, सुमन शर्मा, माया सिंह और समीक्षा दावेदारी आई।
बीजेपी के बैठक में महापौर के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment