तिरला विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमलीपुरा के बोरी गांव में मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के 4 शावक मिले हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामीण मेहरसिंह अपने खेत पर काम कर रहा था, अचानक तेज बारिश होने के कारण वह पानी से बचने के लिए पास की पहाड़ी की गुफा में चला गया। अंदर देखा तो तेंदुए के चार बच्चे थे, जिन्हें देख वो इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को देने भीगते हुए गांव पहुंचा। इसके बाद गांव से कुछ युवका यहां पहुंचे और तेंदुए के शावकों के साथ वीडियो बनाने के साथ फोटो लेने लगे.