जिला कटनी – विधानसभा में प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के जबलपुर आगगमन पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ सुशील राय ने क्षेत्र की प्रमुख समस्या को लेकर माननीय नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया गया ।साथ ही पत्र देकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विधानसभा में उठाने की बात की । नेता प्रतिपक्ष ने भी क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में प्रश्नकाल में बिजली की और पेयजल की व्यवस्था को सरकार को विपक्ष के माध्यम से जोरो के साथ इन मुद्दों को उठाया जाएगा । डॉ सुशील राय ने सिलौंडी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य में डॉक्टर की पदस्थापना न होने , हरिजन बस्ती भारत नगर के लोगों के आगगमन के लिये कांग्रेस सरकार में स्वीकृत पुल बनाने की कार्यवाही रोकने के संबंध , पूरे तहसील क्षेत्र में अग्निशमन वाहन न होने के संबंध में ,बीजापुर मार्ग बनाने में हो रही देरी के संबंध में , क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती के संबंध में ,सिलौंडी क्षेत्र में एम्बुलेंस न होने से लोगों की दिक्कतों से अवगत कराया गया है । साथ ही सिलौंडी पंचायत के अम्हेटा पम्प में लो बोल्जेज के कारण पिछले 15 दिनों से नल जल योजना सप्लाई में आ रही समस्याओं को पत्र के माध्यम से विधानसभा में उठाने की मांग की है ।