चित्रकूट में आज से सात दिनों तक होगी रामलीला-आँचलिक ख़बरें-संचिता मिश्रा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
fds

 

श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 13 जिलों में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासनों के सहयोग से प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन सतना के सहयोग से 4 से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन राघव प्रयाग घाट, नयागांव, चित्रकूट में भी प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ आज 4 अप्रैल शाम 6.30 बजे होगा। रामलीला शुभारंभ के दौरान राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद सतना गणेश सिंह, अध्यक्ष, खादी जीतेन्द्र लटोरिया, विधायक चित्रकूट नीलांशु चतुर्वेदी एवं चित्रकूट के समस्त संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे। इसी दिन श्रीश्री शिव कीर्ति कला केंद्र, नई दिल्ली द्वारा लीला प्रस्तुति में गणेश वंदना, शिव पार्वती संवाद, नारद मोह, विश्वमोहिनी स्वयंवर, रावण वेदवती संवाद , श्रीराम जन्म, ताड़का-सूबाहु वध एवं अन्य प्रसंगों को भी मंचित किया जाएगा। 7 दिवसीय इस पर्व में 5 अप्रैल को अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, गौरी पूजन, धनुष यज्ञ, रावण-वाणासुर संवाद, लक्ष्‌मण-परशुराम संवाद, श्री राम विवाह, 6 अप्रैल को श्रीराम राज्याभिषेक की घोषणा, मंथरा-कैकई-दशरथ सम्वाद, निषादराज-केवट प्रसंग, कैकई-भरत संवाद, लक्ष्‌मण क्रोध, श्रीराम-भरत मिलाप और 7 अप्रैल को सुतीक्षण प्रसंग, अगस्त मुनि भेंट, पंचवटी प्रसंग, खर-दूषण वध, सीता हरण, जटायु मोक्ष प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।
पर्व में 8 अप्रैल को श्रीराम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध, सीता खोज, सम्पाती से भेंट, अक्षयकुमार वध, मेघनाद- हनुमान सम्वाद, रावण- हनुमान सम्वाद, लंका दहन, 9 अप्रैल 2022, शनिवार को हनुमान वापसी, विभीषण को देश निकाला, सेतुबंधन रावण- अंगद सम्वाद, युद्ध की घोषणा, लक्ष्‌मण- मेघनाद युद्ध, कालनेमि प्रसंग, कुंभकरण वध एवं 10 अप्रैल 2022, रविवार को मेघनाद वध, अहिरावण वध, रावण के द्वारा शंकर की तपस्या, श्रीराम-रावण युद्ध, रावण वध, रावण के द्वारा लक्ष्‌मण को शिक्षा, श्रीराम राज्याभिषेक एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायक शरद शर्मा एवं साथी, विदिशा द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

हो सकता है मुख्यमंत्री का आगमन : चित्रकूट में 10 अप्रैल रामनवमी को चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जाएगा जहां पांच लाख दीप जलाकर पूरे चित्रकूट को रोशन किया जाएगा। इस पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने नयागांव क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जाएजा लिया।

Share This Article
Leave a Comment