कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा आज जिला जेल श्योपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेलर श्री व्हीएस मौर्य भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निरीक्षण के दौरान बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी गई तथा भोजन, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बैरक सहित संपूर्ण जेल परिसर का अवलोकन करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से संतरी पहरा बढाये जाने तथा जेल की दीवारों की आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीसी टीवी रूम का निरीक्षण किया गया तथा निगरानी के लिए लगाये गये कैमरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जो कैमरे बंद पडे है, उन्हे भी चालू कराने के निर्देश दिये गये।