गणिवर्य परम पूज्य श्री आदर्श विजय जी सागर जी महाराज साहेब की पावन निश्रा में हुआ आयोजन
राजेंद्र कुमार श्याम लालन परिवार द्वारा रोटरी क्लब आजाद एवं इनरव्हील मैन के विशेष सहयोग से स्वर्गीय श्रीमती मैना लालन की द्वितीय पुण्यतिथि पर परम पूज्य आचार्य देवेश नवरत्न सागर जी महाराज साहेब के शिष्य रत्न गणिवर्य परम पूज्य आदर्श सागर जी महाराज साहेब आदि ठाना की पावन निश्रा में नगर के विभिन्न स्थलों पर आरामदायक कुर्सिया , मूक पानी के लिए पानी की टंकी एवं पक्षियों के पानी के लिए सकोरे वितरित किए। रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बताया कि कुर्सियां राजवाड़ा स्थित राधा कृष्ण सरकार मंदिर, मेघनगर नाके के मुख्य चौराहे पर रखी गई है तथा मुक्त प्राणी के लिए पानी की टंकी इनरव्हील क्लब के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थलों पर रखी गई है ।पक्षियों के लिए पानी के सकोरे गुरुदेव की महामांगलिक श्रवण करने वाले श्रद्धालु को वितरित किए गए हैं।रोटरी आजाद के संजय कुमार कांठी ने स्वर्गीय मैना लालन को याद करते हुए बताया कि श्रीमती लालन एक जीव दया प्रेमी महिला थी एवम जीव दया के लिए वह हमेशा सजग रहती थी। रोटरी क्लब आजाद के डॉक्टर संतोष प्रधान अजय रामावत ,अजय शर्मा, नीरज गादिया ने भी स्वर्गीय श्रीमती लालन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।