निशुल्क परामर्श कैंप शिविर का होगा आयोजन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

निः शुल्क स्तन कैंसर जाँच एवं परामर्श कैम्प का शिविर जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है
हमारा मिशन है- ए- आई- पावर्ड डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस विकसित करना स्थान – 134/17 संत संताजी कॉलोनी, अग्रसेन वार्ड,
अहिंसा चौक, शैल्बी अस्पताल जबलपुर म.प्र. के बगल में दिनांक : 5 जून 2022, समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
5 जून 2022 को आपके शहर जबलपुर में स्तन कैंसर जांच परामर्श हेतू विशेषज्ञों की टीम द्वारा निः शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है,
जहाँ पर परामर्श दिए जाएंगे।
शिविर के उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रारंभिक चरण का पता लगाना और कई लोगों की जान बचाना स्क्रीनिंग की जाएगी बैंगलुरू स्थित कंपनी द्वारा थर्मालिटिक्स मशीन – शिविर में उपलब्ध सुविधाएं
• स्तन कैंसर जागरूकता वार्ता • स्व परीक्षा तकनीकों पर प्रशिक्षण
बैंगलोर व जबलपुर के विशेषज्ञ द्वारा जाँच व परामर्श
आयोजक – डॉ मालती भगत (एम.डी.) (ऑन्कोलॉजिस्ट) मेडिओंको अस्पताल में शिविर का लाभ उठाऐं ।
अनिवार्य सूचना आवश्यक पूर्व पंजीकरण 4 जून 2022 तक स्वीकार्य है । नियम व शर्ते पहले आओ पहले पाओ की नीति । सीमित स्लॉट, केवल 25 उपलब्ध

Share This Article
Leave a Comment