महिला टी 20 क्रिकेट में ओपनिंग मैच में कौशांबी ने पूर्वांचल एकादश को 22 रन से हराया-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार जायसवाल

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 27 at 5.43.33 PM 1

 

 

चन्दौली। आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर के मैदान पर अंतर राज्य महिला टी 20 क्रिकेट में ओपनिंग मैच में कौशांबी ने पूर्वांचल एकादश को 22रन से हरा के फाइनल में प्रवेश किया पहले खेलते हुए कौशांबी की टीम ने 20 ओवरों में 150 रन बनाया इसमें शेफाली साहू ने 55 रन साधना पाल ने 22 रन काजल ने 18 रन बनाया प्रगति व प्रीति ने दो-दो विकेट लिया जवाब में पूर्वांचल की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी और मैच 22 रन से हार गई टीम की तरफ से प्रगति ने 18 रन निहारिका ने 11 रन संध्या वर्मा ने 22 रन आकांक्षा माली ने 32 रन बनाया वूमेन ऑफ द प्लेयर सैफाली साहू को दिया गया आज के दूसरे मैच में आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बिहार की मजबूत टीम ने बनारस की युवा टीम को 6 विकेट से हराया पहले खेलते हुएWhatsApp Image 2022 03 27 at 5.43.33 PM बनारस में 20 ओवर में 6विकेट पर 123 रन बनाए जिसमें रिद्धिमा यादव ने 24 रन अंजिता ने 28 रन बनाया बिहार की तरफ से रचना सिंह और रचना कुमारी ने दो दो विकेट लिया एक विकेट प्रीति और एक विकेट दिव्या को मिला बिहार की टीम ने 124 रन मात्र 14 और में ही बना लिया और फाइनल में स्थान बना लिया टीम की तरफ से प्रीति तिवारी ने 20 रन बनाया निवेदिता ने 18 रन बनाया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूजा यादव काशी पुत्री थी विशिष्ट अतिथि लोकनाथ सिंह निक्की प्रधान थे सम्मानित अतिथि शर्मा जी थे स्पेशल गेस्ट कंचन चौधरी थी मैच के अंपायर दीपक यादव और राज सिंह राजपूत थे स्कोरर सचिन राजपूत और सचिन विश्वकर्मा थे मैच रेफरी आमिर थे अतिथियों का स्वागत मुकेश पटेल ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव शौज़बहुसैन ने दिया इस अवसर पर पर्णयशर्मा शिवा सिंह सौम्या तिवारी किशोर कुमार सुरेंद्र कुमार जोशी इत्यादि खेल प्रेमी मौजूद थे फाइनल मुकाबला 28 तारीख कौशांबी और बिहार के बीच खेला जाएगा

Share This Article
Leave a Comment