सतना। चित्रकूट थाना क्षेत्र दुष्कर्म का आरोपी कमलेश कुमार वर्मा पिता रघुराज प्रसाद वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागावं को थाना चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
घटना का विवरण- दिनांक 08/05/22 को 23 वर्षीय फरियादियां उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की कमलेश वर्मा निवासी नयागावं का शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम (दुष्कर्म) किया है, फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना चित्रकूट में अपराध क्रमाकं 90/2022 धारा 376 (2) (एन) , 506 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी की पता तलाश कर आरोपी को रजौला मोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी का जेल वारण्ट जारी किये जाने पर उक्त आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना में दाखिल किया गया है।