झाबुआ 4 सितंबर , 2022 । शासकीय आईटीआई में संचालित ट्रेड- मशीनिष्ट्, स्वीइंग टेक्नोलॉजी, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स , फिटर/वेल्डर (डीएसटी) की रिक्त सीटों पर ‘’पहले आओ पहले पाओ’’ के तहत प्रवेश हेतु पोर्टल खोला गया है। कक्षा 8वी/10वी उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर अथवा आईटीआई झाबुआ में स्वयं उपस्थित होकर रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 10.09.2022 तक नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किये गये रजिस्ट्रेशन में त्रुटी सुधार कर सकते है । प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक निर्धारित अन्तिम तिथि 10.09.2022 तक अपने मूल दस्तातवेज सहित स्वयं आईटीआई में उपस्थित होकर “पहले आओ पहले पाओ ” राउण्ड के तहत इच्छित ट्रेड में रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश ले सकते है। आवेदको की सुविधा के लिये शनिवार/रविवार अवकाश दिवसों में भी कार्यालय खुला रहेगा ।