मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करने झाबुआ पहुंचे-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
sddefault 11

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ में जनसभा को संबोधित करने के लिए, हेलीकॉप्टर से झाबुआ पहुंचे। झाबुआ के राजवाड़ा पर जनसभा को संबोधित करने, मंच पर मुख्यमंत्री का यहां उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री ने जब देखा की सारी जनता धूप में बैठी है तो, उन्होंने स्थानीय भाजपा संगठन को मजाक में कहा कि, संगठन द्वारा कंजूसी कर दी गई है। मेरे बैठने के लिए छायादार मंच है, और मेरी जनता को धूप में बिठा रखा है। या तो मेरे मंच से छाया के लिए लगाए गए पर्दे हटा दें, या फिर मैं धूप में खड़े होकर ही जनता के बीच जाकर उनको संबोधित करूंगा। इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतर कर आए, और धूप में खड़े होकर, जनता को संबोधित किया. शिवराज के इस अंदाज को जनता ने खूब पसंद किया, और तालियों से उनका स्वागत किया। शिवराज ने झाबुआ की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, और उन्हें प्राप्त शिकायत और आवेदन पर अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा झाबुआ नगर में स्थित बगीचों, चौराहों के सौंदर्य करण के लिए दो करोड़ और, स्विमिंग पूल के लिए जितनी भी निर्माण लागत लगेगी उसे देने का वादा किया। शिवराज मामा ने कहा कि मुझे शिकायत मिल रही है छात्रावास में मेरे भांजे भांजीयों को परेशानियां हो रही है। अधिकारी सुन ले मेरे भांजे भांजीओं को तकलीफ देने वालों को मैं छोडूंगा नहीं मैं भ्रष्टाचार और बेईमान लोगों की सफाई झाड़ू लगाकर करने आया हूं जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के सुधार के लिए और अधिक व्यवस्थाएं की जाएगी। ठेला लगाकर और घूमटिया लगाकर व्यवसाय करने वालों को ₹10000 बिना किसी गारंटी के दिए जाएंगे जिससे उन्हें व्यवसाय करने में मदद मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। आप सभी से मेरी प्रार्थना है। नगर परिषद झाबुआ में भाजपा के सभी अट्ठारह ही वार्डों के उम्मीदवार को अपना महत्वपूर्ण मत देकर आशीर्वाद प्रदान करें और भाजपा को विजई बनाएं विकास कार्यों के लिए मैं बैठा हूं। जन प्रतिनिधि नगर विकास की योजनाओं को लेकर मेरे पास आए। मैं जनता का नौकर हूं जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है मैं झाबुआ के विकास के लिए हमेशा मौजूद हूं ।आप भाजपा को विजई बनाकर झाबुआ के विकास में सहयोगी बने।

Share This Article
Leave a Comment