राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में साधूराम हायर सेकेण्डरी स्कूल कटनी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 25 at 1.55.02 PM

 

जिला कटनी – राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन कटनी के सहयोग से साधूराम हायर सेकेण्डरी स्कूल कटनी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री यू. के. सोनकर अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश श्री दिनेश नोखिया सचिव जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी तथा श्रीमती रंजना चतुर्वेदी प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायालय कटनी रहे। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर शुक्ला, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र कुमार शुक्ला एवं अन्य सदस्यगण सम्मिलित हुये । कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता संबंधी विषयों पर कार्यशाला, प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक, बीमा, खाद्य एवं औषधी, नापतौल तथा ऑयल कंपनी से संबंधित प्रदर्शिनी का स्टॉल लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment