जिला कटनी – कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ख़िरहनी इलाके से कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं विभाग के उच्च अधिकारी के साथ कटनी एसडीएम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ख़िरहनी इलाके से नदी किनारे कई हाथ भट्टी से कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्यवाही करते हुए 10 हज़ार लीटर महुआ लाहन को नष्ट कर, साढ़े 5 सौ कच्ची शराब जब्त किया गया एवं 8 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
अपको बतादे ,,,कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर ने बताया कि उन्हें मुखबिरों से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ख़िरहनी चौकी के सावरकर वार्ड और आधार काप व आसपास के मोहल्ले में नदी किनारे कई क्विंटल महुआ ड्रमो में भर कर सड़ा रहे हैं। कच्ची शराब बनाने के लिए कई भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना पर अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर कोतवाली पुलिस टीम व एसडीएम कटनी ने दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में शराब को जब्त किया है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही 10 हज़ार लीटर करीब का महुआ लाहन नष्ट करते हुए पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने के 15 आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।