पुलिस ने बरामद किया आरोपी से मंगलसूत्र
आरोपी को भेजा पुलिस ने जेल
भितरवार. घाटमपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का भंडारा ग्रहण करके पैदल अपने घर आ रही महिला के गले मे डले मंगलसूत्र को भितरवार डबरा मुख्य मार्ग पर स्थित गायत्री मंदिर के समीप सोमवार रात्रि को एक युवक ने स्नेचिंग करते हुए महिला के गले से छीन लिया , महिला की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने स्नैचिंग करने वाले युवक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी भितरवार पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और राहगीरों द्वारा पकड़े गए आरोपी को थाने ले आये महिला की शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया और कड़ी पूंछताछ के बाद आरोपी से मंगलसूत्र जप्त कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया ।