तहसील दिवस के उपलक्ष्य मे
तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी (sdm) ने की जनसुनवाई कुल 71 शिकायतों में 6 का मौके पर हुआ निस्तारण, अजीतमल माह के तीसरे शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने जनता की समस्याओं को सुना तथा संबंधित को समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए सुनवाई के दौरान गंगदासपुर ग्राम प्रधान विश्वजीत ने शिकायत में बताया कि ग्राम चांदूपुर में विद्युत पोल के तार नीचे होने के कारण ग्रामीणों को खतरे का भय बना रहता है जिस को सही कराया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके श्याम नगर अटसू निवासी श्यामा देवी पत्नी सेवाराम ने शिकायत में बताया कि पड़ोस के कुछ दबंगों ने मेरे मकान पर अवैध कब्जा कर लिया तथा अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन भी करवा लिया है पीड़ित ने दबंगों से अवैध कब्जा हटवाने व अवैध बिजली का कनेक्शन कटवाने की मांग की है शेखूपुर जैनपुर निवासी 85 वर्षीय राम सिंह पुत्र मेहताब सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि मेरी पत्नी संपति देवी की मृत्यु पर पारित आदेश पक 11 का में गलत नाम दर्ज हो गया बाद दायर के 4 माह बीत जाने के बावजूद दुरस्ती करण नहीं हुआ तथा प्रार्थी का पुत्र नरेंद्र सिंह का नाम नरेश सिंह दर्ज कर दिया गया जिससे सरकारी कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रार्थी ने धारा 34 के अंतर्गत बाद संख्या 429 -2022 दायर किया परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ जिसको प्रार्थी ने समाधान हेतु अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है इस प्रकार संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 35 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित 12 शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित 9 शिकायतें खाद्य विभाग से संबंधित दो शिकायतें सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 71 शिकायतें आई जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार, उप खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा, तहसीलदार हरिश्चंद्र, नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा, अधिशासी अधिकारी बाबरपुर विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी अटसू कृष्ण प्रताप सरल, विद्युत विभाग जे.ई.राजवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे