मानिकपुर विधायक ने गरीब महिलाओं को वस्त्र दान कर मनाया अपना जन्मदिन-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
3 Min Read
sddefault 15

 

प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा कर मऊ मानिकपुर विधायक ने गरीब महिलाओं को वस्त्र दान कर मनाया अपना जन्मदिन

 

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के अपना दल पार्टी से विजयी विधायक अविनाष चंद्र द्विवेदी ने, मऊ नगर निगम के टिकरा टोला व यमुना के बगल में प्रसिद्ध चौरा के हनुमान मंदिर में, 18 मई को हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर बड़ी सादगी के साथ, गरीब महिलाओं बच्चों के संग मनाया अपना जन्मदिन वहां पर उपस्थित मंदिर परिसर में गरीब महिलाओं को वस्त्र दान किया गया। विधायक जी के जन्मदिन के मौके पर टिकराटोला के सभी लोगों ने माला पहनाकर, विधायक को जन्मदिन की बधाई दी ।वहां पर लगभग 500 लोगों की भीड़ मंदिर के चारों तरफ बैठी थी। युवा भाजपा नेता व पूर्व प्रधान पति मऊ ने भी विधायक जी के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की, फिर इसके बाद सभी गरीब महिलाओं को अंग वस्त्र प्रदान अंत समय तक, अमित द्विवेदी जी करते रहे. विधायक अभिनाष चंद्र द्विवेदी के साथ युवा भाजपा नेता संदीप द्विवेदी ,मऊ व्यापार मंडल के युवा भाजपा नेता शारदा अग्रहरि व मुकेश रस्तोगी आदि ने प्रसिद्ध हनुमान जी की मूर्ति की पूजा आरती की और विधायक जी के जन्मदिन में कार्यक्रम को उत्साहित भी करते रहे ।विधायक जी वही पर पास स्वर्गीय गुरु जी पत्रकार के घर जाकर सबके साथ मीठा खाकर जन्मदिन मनाया। वहीं पर मऊ के निवासी मुकेश रस्तोगी ने संगमरमर की मूर्ति विधायक जी को देकर जन्मदिन की बधाई दी वहां पर सभी लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर जन्मदिन की बधाई दी ।अमित द्विवेदी ने तो गरीबों के दुख तकलीफ में घर-घर जाकर लोगों का दिल जीत रहे हैं और आगामी 8 महीनों में मऊ नगर निगम के भावी चेयरमैन अभी से दिख रहे हैं। वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि चौरा के हनुमान जी की मूर्ति जो यदि कोई व्यक्ति समझे कि मैं उठा लूं लेकिन कई वर्षों से उस मूर्ति को कोई बंदा उठा नहीं सका ।इसी कारण मौके पर हनुमान जी की मूर्ति एक चट्टान के नीचे ही रखी हुई है लोगों ने सोचा मंदिर बनवा कर के हनुमान जी की मूर्ति को उठा कर रख देंगे लेकिन पता नहीं किस शक्ति के कारण आज तक उस मंदिर में उस मूर्ति को उठाके नहीं ले जा सके। विधायक जी के जन्मदिन पर वहां पर उपस्थित राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राज भूषण द्विवेदी जी ने कहा कि मेरी सेवा यदि हनुमान जी स्वीकार करेंगे तो मैं नीम के पास ही एक छोटा सा प्यारा मंदिर बनवा दूंगा। गरीब महिलाएं व बच्चे प्रसाद व साड़ियां पाकर खुश थे और विधायक जी को व युवा भाजपा नेता अमित द्विवेदी को दिल से आशीर्वाद दिया।

 

Share This Article
Leave a Comment