28 मार्च को अपनी मांगों को लेकर पेंशनर्स मुख्यमंत्री के नाम सौपेगें ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 26 at 4.57.33 PM

 

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ओपी बुधोलिया के आव्हान पर 28 मार्च सोमवार को पेंशनरों की लंबित मांगों के संबंध में दोपहर 1 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कलेक्टर झाबुआ के माध्यम से ज्ञापन सोपा जावेगा । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के पी.डी. रायपुरिया एवं भेरूसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पेंशनर 28 मार्च को आम्बेडकर पार्क जिला न्यायालय के सामने दोपहर 12 बजे एकत्रित होकर दोपहर 1 बजे रेली के माध्यम से जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचेंगे एवं दोपहर 1 बजे कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जावेगा। ज्ञापन में पूर्व की लंबित विभिन्न मांगों के अलावा विशेष रूप से प्रदेश के कर्मचारियों की तरह ही प्रदेश के पेंशनरों को भी 31 प्रतिशत के मान से महंगाई राहत दिये जाने की मांग की जावेगी । ज्ञातव्य है कि प्रदेश की सरकार द्वारा पिछले लम्बे अरसे से पेंशनरों के साथ भेदभाव किया जारहा है तथा छत्तीसगढ का बहाना बना कर पेंशनरों के हितलाभों पर कुठाराघात किया जा रहा है , तथा बुजुर्ग पेंशनरों को बार बार आन्दोलन के लिये बाध्य होना पडता है । सचिव रायपुरिया ने सभी पेंशनरों से आव्हान किया है कि 28 मार्च को दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से आम्बेडकर पार्क में एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय देवें । तथा सरकार को कर्मचारियों के समतुल्य महंगाई राहत दिये जाने के लिये बाध्य करें ।

Share This Article
Leave a Comment