होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने लोगो से की अपील।चलती हुई गाड़ी पर गोबर,कीचड़ व पत्थर ने फेंके-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 15 at 4.46.37 PM

 

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की आमजन से अपील है कि चलती गाड़ी पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकंें। इससे यात्री एवं रेलकर्मी घायल हो सकते है। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्रीगण गाड़ियों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें।WhatsApp Image 2022 03 15 at 4.46.37 PM 1

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है। यात्रा टिकट हेतु दलालों के चंगुल में न फॅसे, यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट या आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट से प्राप्त करें।

प्रमुख नगरों के लिये होली विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में बर्थ आरक्षित करा कर अपनी यात्रा को सुखद बनावें। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।

Share This Article
Leave a Comment