महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या ,मझगंवा रेलवे स्टेशन स्थित भट्टन टोला के पास महिला द्वारा मालगाड़ी से कटकर की गई आत्महत्या, मझगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरगंवा की निवासी है 27 वर्षीय मृत महिला, महिला के द्वारा आत्महत्या किस कारण से की गई,अभी अज्ञात ,मझगंवा पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को जानकारी देते हुए शुरु की गई जांच।
महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

