चित्रकूट ब्यूरो। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैशाख मास की अमावस्या के दृष्टिगत प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष बैशाख मास की अमावस्या का पर्व 30 अप्रैल 2022 को पड़ रहा है। जिसका मेला 29 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक चलेगा, उपरोक्त अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपने अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। कहा कि अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कराते हुए भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित व भ्रमण रहकर कोविड-19 के दिशा निर्देश एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद कर्वी पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई तथा गोवंश वहां पर न जाने पाए की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने राजस्व, वन विभाग, नगर पालिका एवं पर्यटन विभाग से कहा कि सभी मिलकर अतिक्रमण हटवाए। कहा कि लाइट तथा पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जल निगम से कहा कि गर्मी को देखते हुए टैंकर आदि के माध्यम से भी पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में घाट की समुचित साफ-सफाई डूबने से बचाव हेतु बैरिकेडिंग गोताखोर नाव आदि संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं इसके अतिरिक्त मंदाकिनी गंगा के जल को प्रदूषण से मुक्त रखने तथा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं स्नान की व्यवस्था कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर भ्रमणशील रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें, उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं, कार्यवाही तथा कोविड-19 एवं अन्य शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए उक्त पर्व को सकुशल संपन्न कराएंगे ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।