क्या मैहर का मां शारदा मंदिर RTI Act के दायरे में आता है? इस ऑनलाइन सुनवाई हुई जिस पर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह द्वारा की जा रही शिकायत प्रकरण में सुनवाई का लाइव प्रसारण सुनवाई हुई जिसमे प्रतिवादीगण धर्मेंद्र मिश्रा SDM प्रबंधक मां शारदा प्रबंध समिति VS अपीलकर्ता एडवोकेट आनंद कुमार श्रीवास्तव सम्मिलित हुए सुनवाई राहुल सिंह धारा 6 का हवाला देते हुए महाकाल मंदिर का जिक्र किया और कहा कि जब महाकाल मंदिर RTI के दायरे में आती है तो मां शारदा मंदिर प्रबंध भी RTI के दायरे में है कोई भी प्रबंध शासन के अधीन हो उन सभी में RTI लागू होता है