उत्तर प्रदेश जिला औरैया, चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश-आँचलिक ख़बरें-आकाश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 06 at 6.31.07 PM

 

मास्टरमाइंड समेत 7 सदस्य गिरफ्तार, सोने और चांदी के कई आभूषण बरामद

 

औरैया। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई घटना में शामिल होने की बात कबूली है। आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।28 दिसम्बर को हेमन्त पांडेय निवासी गोविंद नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वह लोग जसवंतनगर गए थे। घर पर कोई नहीं था। मोबाइल और सीसीटीवी देखा तो ताला टूटा दिखा। घर में रखे जेवर व नकदी चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी चारु निगम ने टीम गठित कर खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने घेराबंदी करके बंद पड़ी राइस मिल के पास 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर 315 बोर के दो तमंचे, जिंदा कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए।पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। WhatsApp Image 2023 01 06 at 6.31.08 PMगिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग इकट्ठे होकर शटर तोड़कर चोरी करते हैं। उन्होंने बनारसी दास में दुकानों के पीछे नकब लगाया था, लेकिन जाहिर होने पर चोरी नहीं कर पाए तो पकड़े गए। गोविन्दनगर में, नई बस्ती निषाद नगर के अलावा पूर्वा डोरी में भी चोरी की घटना कबूल की ।एसपी चारु निगम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं और जेल भी जा चुके है। जमानत पर आने पर फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जीतेन्द्र सिंह उर्फ बीरा और रामनरेश उर्फ नीतू निवासी कादरचौक बंदायू, 3. राजकिरन, राजा जानी, राजेश कुमार, भारत सिंह चौहान और शेरसिंह उर्फ शेरा निवासी पछंइया औरैया के रूप में पहचान हुई है।

Share This Article
Leave a Comment