छोटे छोटे बच्चों के द्वारा खतरनाक स्टंट से, छलांग लगाने का वीडियो आया सामने-आंचलिक ख़बरें-रवि शाक्य

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 154

लहरपुर क्षेत्र के महजिदीया स्थित शारदा सहायक नहर में, छोटे छोटे बच्चों के द्वारा खतरनाक स्टंट से, छलांग लगाने का वीडियो आया सामने। वीडियो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महजिदिया स्थित, शारदा सहायक नहर के बताए जा रहे हैं। वीडियो में साफ है किk छोटे-छोटे बच्चे नहर में नहाने के लिएk किस तरह से खतरनाक स्टंट कर के छलांग लगा रहे हैं. जो जान जोखिम में डालने से कम नहीं लग रहा है.
बताते चलें कि, इस समय शारदा नहर में पानी भी आया हुआ, और पानी का तेज बहाव भी है. छोटे-छोटे बच्चों की इतनी बड़ी लापरवाही, खतरनाक स्टंट से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि के बच्चों के द्वारा मात्र पानी में नहाने के आनंद और, मजे के लिए भी उसमें छलांग लगाई जा रही हैं. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा, नहर पर बने पुल पर खड़े होकर, छलांग लगाई जा रही है, जो बहुत ही खतरनाक है.
बताते चलें कि, इसी नहर में वर्ष एक दो लोगों के मरने की खबरें भी आती है. समय रहते अगर प्रशासन के द्वारा, इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो, प्रशासन के लिए एक नई मुशीबत जरूर बन जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment