ग्रीष्म ऋतु दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही 70560/- मूल्य का पानी जब्त-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 01 at 6.22.52 PM 3

झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन तथा नापतौल विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् झाबुआ के वॉटर प्लांट पर मिथ्याछाप पाए जाने पर कुल 3528 लीटर का पानी की बोतल को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा जब्त किया गया है।WhatsApp Image 2022 05 01 at 6.22.52 PM 1 जिसका मार्केट मूल्य 70560/- है। गौरतलब है कि पिछले माह भी गादिया कॉलोनी स्थित इसी प्लांट पर बिना पंजीयन व्यवसाय संचालन करते पाए जाने पर प्लांट को सील किया गया था। लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात् चालू प्लांट पर पानी की बोतल तैयार कर मार्केट में बेची जा रही थी। कार्यवाही में नापतौल सहायक संजय पांचाल भी उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मिलावट या अन्य कोई शिकायत प्राप्त होने पर मोबाइल नंबर 9424559161 पर सूचित करें।

Share This Article
Leave a Comment