सद्भावना वाली अफ्तार का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 25 at 11.57.11 AM

 

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के सबसे सक्रिय साथियों में शुमार मास्टर आबिद हुसैन के नुरूद्दीपुरा स्थित घर पर कल शाम 24 अप्रैल 2022 को दिल में मानवता का दर्द रखने और सद्भावना को अपना मिशन समझने वालों की एक अफ्तार पार्टी हुई,जिसमें सभी धर्मों के अनुयायी तथा शहर व गांव के कई बुद्धिजीवियों और एक्टविस्ट ने भी हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ग़ाज़ीपुर के इंचार्ज व नया सवेरा फॉउंडेशन ग़ाज़ीपुर के संस्थापक मौलाना नजमुस्साकिब अब्बासी ने दुआ कराई,ये दुआ इस प्रकार थी……ऐ मेरे पालनहार,ऐ मेरे मालिक,ऐ मेरे रब,तू हमारी हर गलतियों और गुनाहों को माफ़ कर दे,जाने- अनजाने किसी का दिल दुखाया हो तो हमें क्षमा कर दे,हमारे देश को खुशहाल बना दे,आबाद कर दे,आपस में भाईचारा पैदा कर दे,आपस में प्रेम और मुहब्बत पैदा कर दे,देश में शांति स्थापित कर दे,हमारे दिलों से नफ़रत की आग निकाल कर मुहब्बत का फूल भर दे,जो लोग नफ़रत पैदा करते हैं उनमें मुहब्बत भर दे,जो लोग बीमार हैं उन्हें सेहत दे दे,जो क़र्ज़ में डूबे हैं उन्हें क़र्ज़ से निजात दे दे,जो किसी भी परेशानियों में डूबे हैं उन्हें उससे निकाल दे,ऐ मेरे रब हमें माफ कर दे और इन दुआओं को अपनी रहमत से क़ुबूल कर ले…..
अफ्तार के उपरांत सद्भावना रसोई के तत्वावधान में हूई मीटिंग में ज़िला अस्पताल में फिलहाल हर हफ्ते मरीज़ों के तीमारदारों में खाना वितरित किया जाएगा,उसपर सहमति बनी।WhatsApp Image 2022 04 25 at 11.57.12 AMये समिति ग़ाज़ीपुर जनपद की सभी मानवतावादी संस्था और एनजीओज़ से मिलकर मानवता के कारवां को आगे बढ़ाएगी।
इस अफ्तार पार्टी में सद्भावना के प्रतीक बड़े महाराज ,मानवता के प्रतिबिंब श्रीवर्मा,मानव सेवा समिति के प्रबंधक रमेश यादव,ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक शमीम अब्बासी,हैदर पैरा मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डॉ.कलीमुल्लाह,नुरूद्दीपुरा वार्ड सभासद शौकत भाई,अब्दुस्समद सिद्दीकी,मदरसा इशातुल उलूम के प्रबंधक मौलाना नईमुद्दीन ग़ाज़ीपुरी,शमशाद अंसारी,अरमान अंसारी,असगर अली,शाहनवाज सिद्दीकी,शाहिद जमाल,जमीयतुल उलमा ग़ाज़ीपुर शहर के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह फारूक क़ासमी,अस्मार हुसैन,नियाज़ अहमद आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। WhatsApp Image 2022 04 25 at 11.57.12 AM 1
अंत में मेज़बान आबिद हुसैन ने मेहमानों का शुक्रिया और आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment