लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर टीएल मीटिंग में एडीएम संस्कृति जैन पेने ऊर्जा विभाग के सिटी एई गौरव दुबे और नगर पालिका के सीएम को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश हैं। उर्जा विभाग में 2 और नगर पालिका मैहर में 11 प्रकरण समय सीमा से बाहर हो चुके थे। सोमवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट में टीएल मीटिंग में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई, जिसमें 13861 शिकायतें लंबित हैं। – इनमें सर्वाधिक ऊर्जा विभाग की 2 हजार 153, न खाद्य विभाग की 1 हजार 930 और राजस्व विभाग की 1 हजार 811 शिकायतें शामिल हैं। ऐसा ही नहीं मैहर मैं वार्ड नंबर 21 में सरकारी जमीन में कब्जा किया जा रहा है व सरकारी जमीन में आलू और खेती किसानी की जा रही है सालों से पढ़े नामांतरण अभी भी पेंडिंग में है इस पर कब विचार होगा इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ में डा. परीक्षित झाडे, नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही एसडीएम पीएस त्रिपाठी, एचके धुवं धीरेंद्र सिंह, एसके गुप्ता, सुधीर बेक, राजेश मेहता, नीरज खरे, सुरेश जादव, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग जीडी त्रिपाठी सहित मौजूद थे