जिला स्तर पर अभिरूचि केंद्र का संचालन,स्काउट गाइड में बालक बालिका अधिक संख्या में प्रशिक्षण का लें लाभ-आंचलिक खबरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 10 at 1.34.24 PM

 

शासकीय माध्यमिक विद्यालय एनकेजे में आयोजित इस केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित दिया जा रहा है प्रशिक्षण

जिला कटनी – भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर अभिरुचि केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से अवकाश के दिनों में स्काउट गाइड रोवर रेंजर बालक बालिकाओं को उनकी अभिरुचि अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।WhatsApp Image 2022 05 10 at 1.34.25 PM
अभीरुचि केंद्र मे क्राफ्ट वर्क, ड्राइंग, पेंटिंग, म्यूजिक, लोक नृत्य, लोकगीत, टाई एंड डाई, शिरेमिक वर्क, पेपर वर्क, कार्ड फ्लावर, डेकोरेशन, कबाड़ से जुगाड़, मिरर वर्क, सुतली वर्क, ज्वेलरी वर्क, स्टैंडिंग वायर वर्क, क्लाथ वर्क एवं अन्य विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। अभिरुचि केंद्र का संचालन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक शासकीय माध्यमिक विद्यालय एनकेजे कटनी में हो रहा है। यह केन्द्र 30 मई तक संचालित किया जायेगा। शिविर का सफल संचालन सायरा बानो डीटीसी गाइड, मधु मिश्रा प्रशिक्षण सलाहकार, स्वर्णलता जोसेफ प्रशिक्षण सलाहकार, सपना दुबे प्रशिक्षण सलाहकार, कुणाल गौतम रोवर द्वारा किया जा रहा है।
अभिरुचि केंद्र में स्काउट गाइड रोवर रेंजर छात्र-छात्रा द्वारा सहभागिता की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में कहा है कि एनकेजे क्षेत्र के आसपास रहने वाले सभी बालक बालिका स्काउट गाइड रोवर रेंजर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठायें।

Share This Article
Leave a Comment