भूरिया व पटेल परिवार मैं कोई अनबन नहीं कांग्रेस को करेंगे मजबूत: डॉ विक्रांत भूरिया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 05 at 8.05.40 PM

 

झाबुआ : विगत माह पूर्व जोबट के भगोरिया उत्सव के समय एक अप्रियघटना क्रम हुआ था जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर सोशल मीडिया पर चला था जिसका पटाक्षेप राजधानी भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी से विस्तृत विचार विमर्श के पश्यात सभी ग़लतफ़मियों को दूर कर लिया गया है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की भूरिया और पटेल परिवार में कोई अनबन नहीं है भगोरिया पर्व पर जोबट मैं जो घटनाक्रम हुआ था जो दुर्भाग्यपूर्ण था अब दोनों परिवार में सामंजस्य है झाबुआ और अलीराजपुर जिले में कांग्रेस को मजबूत करने मैं भागीदारी सुनिश्चित कर निर्वाह करेंगे. मेरे पिताजी और मज़बूत आदिवासी नेता अलीराजपुर विधायक रहे स्व. वेस्ता पटेल हमेशा सुख-दुःख के साथी रहे हैं तथा उन्होंने झबुआ – अलिराजपुर के आदिवासी क्षेत्र में कई विकास के कार्य सम्पादित किए हैं. स्व. वेस्ता पटेल जी के पुत्र मुकेश पटेल एवं महेश पटेल हमेशा से भाई समान हैं. मुझे विश्वास है की पटेल परिवार अपने पिता के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए जन-सेवा के कार्यों में अग्रणी रहेंगे एवं हमारे परिवार का स्नेह सहयोग एवं समर्थन सदैव उनके साथ रहेगा.

Share This Article
Leave a Comment