चित्रकूट।सीतापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर खाकी में बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।आपको बता दें, भरतकूप थाना क्षेत्र के दुगावा ग्राम पंचायत निवासी ललित पुत्र दीनदयाल, मकसूदन पुत्र शिवदयाल, रोहित पुत्र देवी दयाल तीनों एक ही परिवार के चचेरे-ददेरे भाई हैं। भैया दूज के दिन घर में कुछ मेहमान आ गए थे। उनके लिए खीर बनाने के लिए चित्रकूट मध्य प्रदेश स्थित जानकीकुंड गौशाला से दूध लेने जा रहे थे।जानकीकुंड गौशाला में इनके दादा रामदयाल रहते हैं। यह अपने ग्राम पंचायत से लगभग 7 किलोमीटर दूर जब रानीपुर खाकी के पास पहुंचे, तब चित्रकूट से तीर्थ यात्रियों को लेकर ऑटो भारतकूप दर्शन कराने जा रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। 8 यात्री सहित ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो सवार राम भवन और तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। यहां राम भवन और मकसूदन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। चौकी इंचार्ज सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया,बाइक,आटो दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई है।