करेरा विधानसभा क्षेत्र के करेरा ब्लॉक में बालिका छात्रावास में कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक कप का आयोजन कराया गया
जिसमें शिवपुरी से आए जिला खेल अधिकारी श्री डॉक्टर के .के. खरे एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अजयवीर सिंह एवं एक्सीलेंस प्राचार्य श्री अरविंद सिंह जी एवं समस्त खेल विभाग का स्टॉप उपस्थित रहा
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेरा विधायक पुत्र श्री शिशुपाल जाटव एवं दीपक अहिरवार जी खेल विभाग से आए जिला खेल अधिकारी श्री डॉक्टर केके खरे जी एवं श्री दिनेश गोखे बाबूजी एक्सीलेंस प्राचार्य श्री अरविंद सिंह यादव जी करेरा ब्लॉक से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अजयवीर सिंह नरवर ब्लॉक से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुमारी भावना लखेरा और खेल विभाग से आए रामपाल लोधी जी कमल सिंह बाथम शिवपुरी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरवर से कबड्डी कोच प्रवेश एवं बालिका छात्रावास से छात्रावास अधीक्षक यादव जी मैम सरस्वती मेम तथा समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम माननीय विधायक जी के नेतृत्व में आयोजन रखा गया है यह विधायक कप करेरा विधानसभा क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने में माननीय विधायक जी एवं समस्त खेल विभाग का स्टाफ के नेतृत्व में करेरा विधानसभा को आगे ले जाने में अहम भूमिका हमेशा आगे बढ़ाने में एवं करेरा विधानसभा को आभार व्यक्त करता है।