ग्राम गोहटा में विशाल नाल प्रतियोगिता आयोजित
जिसमें कई प्रतियोगियों ने नाल उठाने में दम लगाई
विजयपुर तहसील में हर साल की तरह, गोहटा गांव में नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हर साल की तरह कई नौजवान भाग लेते हैं, इस साल भी 40 से 50 नौजवानों ने भाग लिया, और कई कई जगहों से लोग बाग बड़ी दिलचस्पी से देखने के लिए आते हैं, जिसमें सर्वाधिक 100 किलो की नाल पहलवान मलखान रावत ने मडेवा गांव में उठाई और, 97 किलो की टेटरा गांव में उठाई, ऐसे ही 92 किलो की पहलवान मेघनाथ रावत ने, ग्राम गोटा में उठाई गई. विजेता चुने गए कई महीनों से इस तैयारी में लगे रहते हैं, इस पल का उनको इंतजार रहता है, और आज वह देखने को मिला.