युवा उद्योगपति एवं समाज सेवी मनी सिंह गुरोन ने कंस टीला अखाड़ा को 11000 रुपये की राशि भेंट की
आज बात करने वाले है ,ऐसे अखाड़े की जो कुछ वर्षों पुराना नहीं,हजारों साल पुराना है लगभग 5000 साल पुराना अखाड़ा, जहां खुद कंस अखाड़े मैं कुश्ती किया करता था ।और इसी अखाड़े में भगवान श्री कृष्ण ने इसी अखाड़े में कंस का वध किया था, और यह अखाड़ा मथुरा में स्थित है, इस अखाड़े का नाम कंस टीला अखाड़ा है,, और इस अखाड़े को स्वर्गीय श्री मधुसूदन चतुर्वेदी जी टीले वाले ,पहले यह अखाड़ा संभालते थे। अब उनके वंशज कृष्ण कांत चतुर्वेदी एवं गगन चतुर्वेदी इस अखाड़े को संभालते हैं ,और संचालन कर रहे हैं ।इस अखाड़े में आज भी कई बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। और इसी अखाड़े से कई बच्चे स्टेट और नेशनल कुश्ती खेल चुके हैं, और खेल रहे हैं,, इनमें भूरी पहलवान जी, दीपक पहलवान जी कान्हा पहलवान जी ,लक्ष्मी पहलवान जी छेपा पहलवान जी नैनी पहलवान जी विशाल पहलवान जी इस्माइल पहलवान जी आदि ।इस अखाड़े से कुश्ती मैं पारंगत होकर नेशनल और स्टेट में अपना नाम रोशन किया, जब यह बात सागर के जाने-माने समाजसेवी मनी सिंह गुरोन को पता चली तो जो उनके परम मित्र गगन चतुर्वेदी जो मथुरा के रहने वाले हैं उनकी अध्यक्षता में समाजसेवी मनी सिंह गुरोन द्वारा इस अखाड़े को 11,000 की नगद राशि सौंपी गई !!